नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) से बात की है. जानकारी के अनुसार इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को पीएम बनने की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की. साथ ही बातचीत में पीएम मोदी (PM Modi) ने आतंकवाद से लड़ने की जरूरत भी बताई. मोदी ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हुई हिंसा का मुद्दा उठाया. बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस घटनाक्रम पर अफसोस व्यक्त किया.
बता दें कि हाल ही में लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने पाकिस्तानी सर्मथकों ने प्रदर्शन किया था. साथ ही पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा जताया. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों को आज दुनिया के सामने आने वाली कई चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए एक साथ योगदान करने के लिए बहुत कुछ है. यह भी पढ़े-पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, सीमापार आतंकवाद पर हुई चर्चा
Prime Minister of United Kingdom Boris Johnson congratulated Prime Minister Narendra Modi on the latter’s electoral victory for the second term in his office. https://t.co/7WV0S45vn8
— ANI (@ANI) August 20, 2019
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मोदी (PM Modi) ने कहा कि आतंकवाद ने भारत और यूरोप सहित दुनिया के सभी हिस्सों को परेशान कर दिया. उन्होंने कट्टरता, हिंसा और असहिष्णुता से उत्पन्न खतरों को दूर करने के लिए प्रभावी कदमों के महत्व पर बल दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से लंबी बातचीत की. लगभग 30 मिनट तक चली इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना क्षेत्र में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया. दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय शांति के अलावा द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी.