Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav: महावीर जयंती पर PM मोदी ने जारी किया स्मारक टिकट और सिक्का, कहा- सही दिशा में जा रहा है देश (Watch Video)
Photo- ANI

Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित भारत मंडपम में एक स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमने भगवान महावीर के जीवन पर विद्यार्थी मित्रों द्वारा तैयार किए चित्रण को देखा. युवा साथियों ने 'वर्तमान में वर्धमान' सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी ​की. हमारे अनादि मूल्यों के प्रति, भगवान महावीर के प्रति युवा पीढ़ी का ये आकर्षण और समर्पण, ये विश्वास पैदा करता है कि देश सही दिशा में जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं महावीर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है.

ये भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पहले चरण के कम मतदान ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ाई

महावीर जयंती पर PM मोदी ने जारी किया स्मारक टिकट और सिक्का

'भगवान महावीर का ये 2,550वां निर्वाण महोत्सव हजारों वर्ष का एक दुर्लभ अवसर है. ऐसे अवसर कई विशेष संयोगों को भी जोड़ते हैं. ये वो समय है, जब भारत अमृतकाल के शुरुआती दौर में है. देश आजादी के शताब्दी वर्ष को स्वर्णिम शताब्दी बनाने के लिए काम कर रहा है'

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे हैं. इसी समय देश में एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव भी चल रहा है. देश का विश्वास है कि यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी. मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है.