PM Modi at Vantara: शेर के बच्चों को दुलारते दिखे PM मोदी, बोतल से पिलाया दूध; जामनगर के 'वनतारा' से सामने आया मनमोहक VIDEO
Photo- ANI

PM Modi at Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र' पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्लभ वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया. पीएम मोदी ने कई जानवरों को करीब से देखा और यहां की सुविधाओं की सराहना की. इस पल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी एक एशियाई शेर के बच्चे को गोद में लेकर दुलार करते नजर आ रहे हैं. 'वनतारा' में सफेद शेर, दुर्लभ क्लाउडेड तेंदुआ, कैराकल, बोंगो और सील जैसे अनोखे और लुप्तप्राय जीवों को संरक्षित किया गया है.

वनतारा में PM मोदी ने विशाल अजगर, दो सिर वाला सांप और दुर्लभ प्रजातियों के कछुए भी देखे.

ये भी पढें: World Wildlife Day 2025: पीएम मोदी ने गिर में सफारी का लिया आनंद, शेरों के बीच मनाया ‘विश्व वन्यजीव दिवस’; VIDEO

शेर के बच्चों को दुलारते दिखे PM मोदी

शेर के बच्चों को बोतल से पिलाया दूध

एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र

'वनतारा' मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पहल है, जो 3,000 एकड़ में फैला एक विशाल वन्यजीव बचाव केंद्र है. यहां 2,000 से ज्यादा लुप्तप्राय जानवरों को सुरक्षित रखा गया है. इस सेंटर में एक अत्याधुनिक वन्यजीव अस्पताल भी है, जिसमें MRI, CT स्कैन, ICU, एंडोस्कोपी और डेंटल ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

PM मोदी ने यहां एक एशियाई शेर के MRI स्कैन के दौरान वहां की सुविधाओं का जायजा भी लिया.

सोशल मीडिया में जबरदस्त प्रतिक्रिया

PM मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके वन्यजीवों के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं.

PM मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि प्रकृति और वन्यजीवों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है. उनकी यह यात्रा न सिर्फ 'वनतारा' को एक नई पहचान दे रही है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण को लेकर जागरूकता भी बढ़ा रही है.

img