
PM Modi at Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र' पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्लभ वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया. पीएम मोदी ने कई जानवरों को करीब से देखा और यहां की सुविधाओं की सराहना की. इस पल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी एक एशियाई शेर के बच्चे को गोद में लेकर दुलार करते नजर आ रहे हैं. 'वनतारा' में सफेद शेर, दुर्लभ क्लाउडेड तेंदुआ, कैराकल, बोंगो और सील जैसे अनोखे और लुप्तप्राय जीवों को संरक्षित किया गया है.
वनतारा में PM मोदी ने विशाल अजगर, दो सिर वाला सांप और दुर्लभ प्रजातियों के कछुए भी देखे.
शेर के बच्चों को दुलारते दिखे PM मोदी
PM also played with and fed various species including Asiatic Lion cubs, White Lion cub, Clouded Leopard cub which is a rare and endangered species, Caracal cub among others as he visited the wildlife rescue, rehabilitation, and conservation centre, Vantara in Gujarat. pic.twitter.com/d6cg4wFhrF
— ANI (@ANI) March 4, 2025
शेर के बच्चों को बोतल से पिलाया दूध
वनतारा में शेर शावकों के लिए PM मोदी का प्यार-दुलार, गोद में उठाया..दूध पिलाया#Modi #Vantara #PmNews #Pmvisit #AnimalWelfare #WorldWildlifeDay #RoadSafety #WildlifeConservation #WildlifeProtection #Wildlife #PMModi #modi #PmNews #pmvisit pic.twitter.com/G67w0NHHEp
— news puran (@Dharmapuran) March 4, 2025
एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र
'वनतारा' मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पहल है, जो 3,000 एकड़ में फैला एक विशाल वन्यजीव बचाव केंद्र है. यहां 2,000 से ज्यादा लुप्तप्राय जानवरों को सुरक्षित रखा गया है. इस सेंटर में एक अत्याधुनिक वन्यजीव अस्पताल भी है, जिसमें MRI, CT स्कैन, ICU, एंडोस्कोपी और डेंटल ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
PM मोदी ने यहां एक एशियाई शेर के MRI स्कैन के दौरान वहां की सुविधाओं का जायजा भी लिया.
सोशल मीडिया में जबरदस्त प्रतिक्रिया
PM मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके वन्यजीवों के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं.
PM मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि प्रकृति और वन्यजीवों का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है. उनकी यह यात्रा न सिर्फ 'वनतारा' को एक नई पहचान दे रही है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण को लेकर जागरूकता भी बढ़ा रही है.