Ram Vilas Paswan: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पीएम नरेंद्र मोदी ने जयंती पर किया याद, कहा- उनकी कमी खलती है
पीएम नरेंद्र व रामविलास पासवान (Photo Credits PTI

नई दिल्ली: दलित नेता एवं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि जनसेवा और वंचितों, दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.  Ram Vilas Paswan Last Rites: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग ने जनार्दन घाट पर दी मुखाग्नि

मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे पासवान का पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था. वह सबसे अनुभवी सांसदों में से एक थे और उन्होंने समाजवादी समूहों से लेकर कांग्रेस और बीजेपी समेत विभिन्न दलों की सरकारों में मंत्री के रूप में सेवा दी.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरे मित्र दिवंगत राम विलास पासवान जी की जन्म जयंती है. आज उनकी कमी बहुत खल रही है. वह भारत के सबसे अधिक अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे. जनसेवा और वंचितों के सशक्तीकरण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.’’

उल्लेखनीय है कि पासवान के निधन के बाद से उनकी पार्टी के भीतर गुटबाजी शुरू हो गई है. उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार पारस दोनों ही पासवान की राजनीतिक विरासत पर दावा जता रहे है. चिराग अपने पिता की पारंपरिक लोकसभा सीट हाजीपुर से यात्रा शुरू करने वाले हैं, ताकि अपने पक्ष में पार्टी समर्थकों को जुटा सकें.