PM Modi on the Demise of Manoj Kumar: उनके काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया, वो पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे
(Photo Credits PM Modi Twitter)

नई दिल्ली, 4 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार(87) के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश हमेशा उन्हें उनकी देशभक्ति के लिए याद करेगा.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज कुमार संग खींची गई तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और उनके जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति." यह भी पढ़ें : Manoj Kumar Passes Away: नहीं रहे अभिनेता मनोज कुमार, भारत कुमार’ नाम से फेमस अभिनेता की 87 साल की उम्र में निधन

बता दें कि मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्होंने बॉलीवुड को उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति, रोटी-कपड़ा और मकान सहित ढेर सारी कामयाब फिल्में दीं. इन फिल्मों की वजह से उन्हें दर्शक 'भारत कुमार' के नाम से भी जानते थे.

मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. मनोज कुमार के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि यह फिल्म उद्योग के लिए बहुत दुखद दिन है कि हमने भारतीय फिल्म उद्योग के एक दिग्गज को खो दिया है. सुबह 3:30 बजे उनका निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे. वह बिस्तर पर थे, लेकिन उनका मनोबल काफी ऊंचा था. हम अक्सर उनके घर पर उनसे मिलते थे. वह सिनेमा और संगीत के बारे में बात करते थे, और यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह एक राष्ट्रवादी फिल्म निर्माता थे जो जानते थे कि भारत क्या है.

मनोज कुमार ने हिन्दी सिनेमा को 'उपकार', 'पत्थर के सनम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'संन्यासी' और 'क्रांति' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. दिग्गज अभिनेता की फिल्मों में उनका नाम ज्यादातर मनोज कुमार ही रहता था.