मिशन 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र में आतंक पर जीरो टॉलरेंस का मुद्दा ऊपर, पीएम मोदी ने कहा राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा सुशासन हमारा मंत्र

बीजेपी के संकल्प पत्र के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है. हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है. हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है.

पीएम मोदी (Photo-BJP Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए बीजेपी ने सोमवार को संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया है. अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र में बीजेपी ने देश के हर एक वर्ग के लिए वादे किए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सभी तरह की संभावनाएं तलाशी जाएंगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में जल्द राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही कहा कि देश की सुरक्षा के साथ हमारी सरकार किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी. सुरक्षाबलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी.

बीजेपी के संकल्प पत्र के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र भी है. हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र भी है. हमारा संकल्प पत्र, राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है. पीएम मोदी ने कहा हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें- मिशन 2019: बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', राष्ट्रवाद सर्वोपरि, किसानों और व्यापारियों के लिए खुला पिटारा, महिलाओं के लिए भी बड़ी सौगातें

पीएम मोदी ने कहा राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. पीएम ने कहा हमारे समाज में विविधताएं हैं. भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है. इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है.

2022 तक सपनो का भारत

पीएम मोदी ने कहा साल 2022 जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किए हैं. पीएम ने कहा साल 2014-19 हमारे सारे कामों को देखा जाए तो हमारे सभी कामों की रचना के मूल में सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को बल दिया गया है. देश का विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है. आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है.

गरीब ही गरीबी को परास्त करेगा

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एयर कंडीशन मैं बैठे लोग गरीबी को हरा नहीं सकते. गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है. ये हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तिकरण को हमने बल दिया है. बता दें कि गरीबी मुद्दे पर पीएम ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबी हटाने का वादा किया है.

Share Now

\