दुनिया के तमाम देशों की ही तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं. कोरोना वायरस का असर अमेरिका, इटली, ईरान और फ्रांस में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस से भारत भी नहीं अछुता है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार की हद पार कर चूका है. इसे कंट्रोल करने के लिए देश के भीतर लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिसके कारण कई लोग विदेशों में फंसे हैं. अन्य देश में फंसे भारतियों के लिए मोदी सरकार हर उचित कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए उनकी सरकार द्वारा अपनाई जा रही और सरकारों की घरेलू प्रतिक्रिया रणनीतियों पर चर्चा की.
पीएम ने मोदी ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से चर्चा के दौरान कहा कि भारत सरकार यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को आवश्यक सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. जिसके बाद पीएम मॉरिसन ने भी पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को ऑस्ट्रेलियाई समाज जितना महत्व दिया जाएगा. कोरोना वायरस से भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही देश जंग लड़ रहे हैं. ऐसे दोनों देश के पीएम ने एक दूसरे से बात कर भरोसा साझा किया है कि इस संकट की घड़ी में फंसे हुए नागरिकों को कोई दिक्कत नहीं आएगी.
बता दें कि कोरोना का प्रकोप दोनों ही देश में अपना पैर पसार रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा रविवार को 34 हो गया. वहीं देश में कुल 5,687 लोग वायरस से संक्रमित हैं. भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,067 हो चुके हैं.