नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मॉरिशस (Mauritius) में दो नए कल्याणकारी प्रॉजेक्ट्स का उद्धाटन किया. इस अवसर पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी प्राविन्द जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) दूसरी ओर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि भारत और मॉरिशस दोनों ही विविधता वाले लोकतांत्रिक देश हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्राविन्द जगन्नाथ ने संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मॉरिशस के मेट्रो एक्सप्रेस फेज- 1 और नए ईएनटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरिशस दोनों विविधता से भरे लोकतंत्र हैं और अपने लोगों की समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं. दोनों देश और क्षेत्र में शांति के लिए के लिए प्रतिबद्द है.
Prime Minister Narendra Modi and Mauritian PM Pravind Jugnauth inaugurated Metro Express Operations and a new ENT Hospital in Mauritius via video conferencing. pic.twitter.com/GPCTRA9oni
— ANI (@ANI) October 3, 2019
उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों परियोजनाएं मॉरीशस के लोगों की सेवा करेंगी और मॉरीशस के विकास के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगी. हमें गर्व है कि भारत ने मॉरीशस में लोगों के हितों की परियोजनाओं में भागीदारी की. पिछले साल, एक संयुक्त परियोजना में छोटे बच्चों को ई-टैबलेट दिया गया, सुप्रीम कोर्ट की नई इमारत तैयार की गई. वहीं 1000 सामाजिक आवास इकाइयां तेजी से तैयार हो रही है.
यहां देखें पूरा कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंद महासागर भारत और मॉरीशस के बीच दोस्ती का एक पुल है. यह बेहद अहम है. मुझे उम्मीद है कि भारत और मॉरीशस के बीच दोस्ती लंबे समय तक ऐसे ही बनी रहेगी.