चंडीगढ़, 15 दिसंबर : कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं और उन्हें प्लाज्मा थैरेपी (Plasma therapy) दी जा रही है. रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी.
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PGIMSA) के निदेशक रोहतास यादव द्वारा गठित वरिष्ठ चिकित्सकों के एक विशेष चिकित्सा बोर्ड ने सोमवार को विज की जांच की. यह भी पढ़े : राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- भारत में Facebook पर बीजेपी और आरएसएस का कब्जा.
बुलेटिन में कहा गया है, ''अनिल विज ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं.'' हालांकि इसमें कहा गया है कि मंत्री को बुखार है. उन्हें दिये जा रहे उपचार पर डॉक्टर अच्छी तरह नजर बनाए हुए हैं. यह भी पढ़े :Farmers Protest: कृषि बिल के विरोध में नौजवान प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन के साथ ही नेशनल हाईवे पर खेला क्रिकेट.
विज (67) पांच दिसंबर को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. विज ने कोविड-19 के खिलाफ देश में बने टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीके की एक खुराक 20 नवंबर को पहले स्वयंसेवक के तौर पर ली थी.