गाजीपुर बॉर्डर, 14 दिसम्बर: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर (Ghazipur), टिकरी (Tikri) और सिंघु (Singhu) बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. जिसके कारण नेशनल हाईवे 24 और उसी से सटा नेशनल हाईवे 9 भी बंद पड़ा हुआ है. जहां सोमवार को नौजवान प्रदर्शनकारियों ने क्रिकेट खेला. दरअसल उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से आए किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर अपना डेरा डाला हुआ है. वहीं किसानों के समर्थन में भारी संख्या में युवा भी कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
बॉर्डर पर बुजुर्ग किसानों की सेवा और सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के दौरान युवा प्रदर्शनकारियों ने अपने मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया. हालांकि खेलने के दौरान बॉल खो गई, जिसके कारण क्रिकेट थोड़ी देर ही खेला जा सका. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पपेट शो के माध्यम से किया गया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो.
दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसान भूख हड़ताल पर बैठे रहे. इस दौरान कुछ युवा प्रदर्शनकारी नेशनल हाइवे 24 पर धरने पर बैठ गए थे.













QuickLY