ग्वालियर में रेमडेसीविर इंजेक्शन लेकर आया विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त
Remdesivir (Photo Credits: PTI)

ग्वालियर, 7 मई : कोरोना मरीजों की जान बचाने में रेमडेसीविर इंजेक्शन (Remdesiveer Injection) बड़ी भूमिका निभा रहे है और इन इंजेक्शनों को विभिन्न स्थानों से मध्य प्रदेश के प्रमुख नगरों तक हवाई मार्ग से पहुंचाया जा रहा है. एक विमान इन इंजेक्शनों को लेकर गुरुवार की रात को ग्वालियर (Gwalior) पहुंचा तो वहां के रनवे पर फिसल कर पलट गया. इस हादसे में पायलट दल के तीन सदस्यों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार यह विमान रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर इंदौर पहुंचा था.

इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर में उतारने के बाद यह विमान ग्वालियर के लिए रवाना हुआ. ग्वालियर के विमानतल पर उतरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई और रनवे पर उतरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार चालक दल के तीन सदस्यों को चोटें आई हैं जिन्हें जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार जारी है. यह भी पढ़ें : भारतीय सेना की और पहल, हवाई जहाज से पहुंचाए दो फील्ड अस्पताल बिहार

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार का छह सीटर विमान रनवे पर गुरुवार की रात को तकनीकी खराबी के बाद पलटा है. हादसे में चालक दल के सदस्य घायल हुए है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं. बताया गया है कि इस विमान में जबलपुर भेजे जाने वाले इंजेक्शनों के भी बॉक्स थे और अब इन इंजेक्शनों के बॉक्स को वहां भेजने की व्यवस्था की जा रही है .