Jackal Attack in Pilibhit: पीलीभीत में सियार ने ग्रामीणों पर किया हमला, मासूम बच्चों सहित 7 लोग घायल
wolf attack (img: tw)

Jackal Attack in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जिले में शनिवार को सियार के हमले में मासूम बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) मनीष सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके पर निरीक्षण कर पाया कि यह हमला एक सियार ने किया है. उन्होंने बिलसंडा और सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में वन्य जीव के हमले की पुष्टि के साथ स्पष्ट किया की सभी हमले सियार के ही हैं. सिंह ने बताया कि रिकार्ड के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भेड़िए अभी तक नहीं देखे गए हैं.

सुसबार गांव के पूर्व प्रधान झाझन लाल ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुसवार और पंसोली गांव में शनिवार सुबह खेत पर जा रहे कुछ किसान सहित मासूम बच्चों पर खेत से निकले सियार ने हमला कर दिया, जिसमें सात लोग घायल हो गए.

ये भी पढें: Dangerous Wolf Video: बहराइच में पकड़ा गया खूंखार भेड़िया, जिसने 8 लोगों की ली जान, वीडियो में देखें उसकी आक्रामकता

इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच की. पुलिस के मुताबिक, घायलों में नौ वर्षीय पंकज, 17 वर्षीय रोशनी और तीन वर्षीय खुशी शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)