VIDEO: ''अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए'', UP विधानसभा में सपा विधायक से बहस के बाद भड़के स्पीकर

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज, बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विधानसभा के स्पीकर और समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अतुल प्रधान के बीच तीखी बहस हो गई.

Photo- X/@Dinehshukla

UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज, बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विधानसभा के स्पीकर और समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अतुल प्रधान के बीच तीखी बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दे दिया. इस घटना के बाद सदन में भारी हंगामा हुआ और स्थिति को काबू में करने के लिए मार्शल को बुलाया गया.

यह मामला स्वास्थ्य के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान शुरू हुआ. जब सदन में चर्चा हो रही थी, तो अचानक समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण के बीच नोकझोंक तेज हो गई. स्थिति इतनी बिगड़ी कि स्पीकर को दखल देना पड़ा.

ये भी पढें: Akhilesh Yadav: दिल्ली में समाजवादी पार्टी का AAP को बिना शर्त समर्थन, अखिलेश यादव बोले, ‘हर हाल में केजरीवाल का साथ देगी सपा’ (Watch Video)

यूपी विधानसभा में भड़के अध्यक्ष सतीश महाना

शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया

इस पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि योगी सरकार के मंत्री ने ही हमारे विधायक पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. शिवपाल ने इसके खिलाफ विरोध जताया और कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. घटना के बाद सदन दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

इस पूरे वाकये के बाद यूपी विधानसभा में और बाहर दोनों जगह हंगामा देखने को मिल रहा है. अब देखना यह है कि इस विवाद के बाद विधानसभा के आगामी सत्रों में क्या माहौल बनता है.

Share Now

\