सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), 22 जुलाई : सुल्तानपुर पुलिस ने अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बहस करने के दौरान उसके आईफोन को तोड़ दिया था. गिरफ्तार लोगों की पहचान सौरभ पाठक, आदित्य सिंह, यशवंत सिंह और अभिनव सिंह के रूप में हुई है. ये सभी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तैयारी कर रहे हैं. चारों ने 10 जुलाई को अपने दोस्त गौरव सिंह की हत्या कर दी थी.
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन बरमा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ समय पहले एक छोटी सी बात को लेकर गौरव का उनसे विवाद हो गया था. बर्मा ने कहा, "विवाद के दौरान गौरव ने सौरभ का आईफोन तोड़ दिया था. इससे नाराज होकर सौरभ ने पहले अपने दोस्त यशवंत की मदद से देसी पिस्तौल का इंतजाम किया और फिर पटेल चौक क्रॉसिंग के पास गौरव की पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी." यह भी पढ़ें : CBSE Board Result: नोएडा, बुलंदशहर की छात्राओं को मिले 500 में से 500 अंक
बरमा ने कहा, "आरोपी और मृतक दोनों पिछले दस वर्षों से एक सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. गौरव अपने बाहरी स्थानीय दोस्तों के साथ मिलकर उसे धमकाता था. आरोपियों को भी उसके द्वारा पीटा गया था और उसके पैसे भी छीन लिए थे." हाल के दिनों में भी मृतक ने आदित्य का मोबाइल फोन तोड़ दिया था, जिसे उसने कर्ज लेकर खरीदा था. एसपी ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण उस दिन वह युवक (मृतक) अकेला जा रहा था और इसका फायदा उठाकर आदित्य ने यशवंत द्वारा दी गई देसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी." सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया गया और गुरुवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.