तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल 18 और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत से फिलहाल आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही है. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 83.40 रुपये/लीटर और डीजल 74.63 रुपये/लीटर पर पहुंच गया. शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 83.22 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 74 .42 रुपये/लीटर थी.

वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 90.75 रुपये/लीटर और डीजल 79.23 रुपये/लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 90.57 रुपये/लीटर थी. देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र में तेल के दाम सबसे अधिक हैं.

दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो सिटिज में भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ. कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 85.03 रुपये/लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 86.70 रुपये/लीटर है. यह भी पढ़ें- इस वजह से पेट्रोल जल्द पार कर सकता है 100 का अकड़ा; जानिए आज क्या हैं कीमतें

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 83.56 रुपये/लीटर, चंडीगढ़ में 80.10 रुपये/लीटर, हैदराबाद में 88.23 रुपये/लीटर, जयपुर में 83.66 रुपये/लीटर, लखनऊ में 82.53 रुपये/लीटर और पटना में 89.70 रुपये/लीटर है.

ऐसे जाने दाम

यदि आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. या फिर शहरों के कोड दिए गए हैं. जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.

गौरतलब है कि ईंधन की कीमतों में 1 अगस्त से ही तेजी दर्ज की जा रही है, जिसका मुख्य कारण डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की खरीद डॉलर में की जाती है और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से इसकी खरीद महंगी हो जाती है.