तेल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है. दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Diesel) 71.27 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे की बढ़ोतरी) हुई है. वहीं अगर डीजल के दाम पर नजर डालें तो 65.90 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की बढ़ोतरी) हुई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल- 76.90 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल- 69.01 रुपये प्रति लीटर 0.2 पैसे महंगा हुआ है.
वहीं अगर मंगलवार के दाम पर नजर डालें तो तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे और जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें: -उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर राहुल गांधी ने शुरू की कवायद, आज पहुंचेंगे अमेठी
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
Petrol and diesel prices at Rs. 71.27/litre (increase by Rs 0.13) & Rs. 65.90/litre (increase by Rs. 0.19), respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs. 76.90/litre (increase by Rs. 0.13) & Rs. 69.01/litre (increase by Rs. 0.2), respectively in Mumbai. pic.twitter.com/CuAhbyoHe8
— ANI (@ANI) January 23, 2019
गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कच्चे तेल में नरमी आई है, हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव अभी तब 62 डॉलर प्रति डॉलर से ऊपर चल रहा है और डब्ल्यूटीआई भी 53 डॉलर प्रति बैरल से उच्च भाव पर बना हुआ. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि चीन की मंदी की रिपोर्ट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमने का अंदेशा है इसलिए कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है. इस गिरावट से फिलहाल भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद कम है.