Video: मंदिर में गाय की पूंछ मिलने की घटना से शहर में गुस्सा, लोगों ने भीलवाड़ा में जबरन दुकाने बंद करने की कोशिश की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Credit -(Twitter -X)

Video: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक मंदिर की चौकट पर गाय की पूंछ मिलने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद लगातार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हिंदू संघटनो ने जबरन दुकानों को बंद करने की कोशिश की और बाज़ार  पर पत्थरबाजी की, जिसके कारण पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वीडियो में आप देख सकते है की सैकड़ो की तादाद में लोग सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए जुटे है.

कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक मंदिर में गोवंश की पूंछ मिलने के बाद शहर में बवाल हो गया. इसको लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है. दो दिनों से शहर के हालात बिगड़े हुए है. इससे पहले भी पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. ये भी पढ़े :VIDEO: राजस्थान में शख्स को अपनी ही दाढ़ी नोचने पर किया मजबूर, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज 

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अब तक इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत मे लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस घटना के बाद हिंदू संघटनों, साधू, संतो में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है.