Video: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक मंदिर की चौकट पर गाय की पूंछ मिलने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद लगातार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हिंदू संघटनो ने जबरन दुकानों को बंद करने की कोशिश की और बाज़ार पर पत्थरबाजी की, जिसके कारण पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वीडियो में आप देख सकते है की सैकड़ो की तादाद में लोग सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए जुटे है.
कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक मंदिर में गोवंश की पूंछ मिलने के बाद शहर में बवाल हो गया. इसको लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है. दो दिनों से शहर के हालात बिगड़े हुए है. इससे पहले भी पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. ये भी पढ़े :VIDEO: राजस्थान में शख्स को अपनी ही दाढ़ी नोचने पर किया मजबूर, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
Bhilwara Another Video -
मंदिर के बाहर गोवंश की पूंछ मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने आज डंडे के बल पर बाजार बंद कराए। बाजार में पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। https://t.co/RqvGZKaDIY pic.twitter.com/LE858Br10m
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 26, 2024
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अब तक इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत मे लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस घटना के बाद हिंदू संघटनों, साधू, संतो में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है.













QuickLY