Pawan Kalyan On Ram Mandir: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ पहुंचे पवन कल्याण, कहा- सदियों का इंतजार खत्म, सपना हुआ साकार

साउथ के सुपरस्टार एक्टर और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए लखनऊ पहुंचे गए हैंय यहां से वह अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

Pawan Kalyan On Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साउथ के सुपरस्टार एक्टर और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण का जोरदार स्वागत हुआ. श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए पहुंचे पवन कल्याण भाव विभोर नजर आए.

लखनऊ पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए पवन कल्याण ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सदियों का आस्था का सफर था, लंबे समय से पोषित एक सपना अब साकार हो रहा है. यह केवल मंदिर निर्माण नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक विजय का प्रतीक है. भारतवासियों के लिए यह गौरव का पल है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं कल होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह हम सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा." ये भी पढ़ें- VIDEO: 'राम मंदिर को बम से उड़ा दूंगा, मैं दाऊद का आतंकी हूं'...धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार

पवन कल्याण के लखनऊ पहुंचने की खबर फैलते ही उनके समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. पवन कल्याण का यह दौरा उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी पार्टी के समर्थकों को उत्साहित करेगी और जनसेना का जनाधार मजबूत करने में मदद मिलेगी.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.

बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा

Share Now

\