बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भीषण जलजमाव के कारण पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात से अभी भी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं. पटना के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) और कंकड़बाग इलाके में हालात अभी भी बदतर हैं. इस बीच, मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के परिवार ने एसडीआरएफ (SDRF) पर राहत सामाग्री न देने और नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. दरअसल, शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बुधवार को फेसबुक (Facebook) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एसडीआरएफ की टीम पर दूध का पैकेट नहीं देने का आरोप लगाया है.
वीडियो शेयर करते हुए अंशुमन सिन्हा ने लिखा, 'दुख के साथ साथ क्रोध भरा है. पीड़ित महसूस कर रही है बिहार सरकार जबकि इतने पीड़ा की जरूरत है नही इस केस में !!! आपदा प्राकृतिक है, नक्षत्र हथिया है, शनि का प्रकोप है इन सब बहानों के बीच क्या एसडीआरएफ भी शनि के कारण बेशर्म और बेहया हो गयी है? पैर के नीचे दूध के पैकेट दबा के रखे हैं, पूछने पे वर्दी धारी ने कहा दूध इनका अपना है. कैसा लगेगा ऐसे सरकार की क्षत्र छाया में रहने में. कितना गंदा लग रहा है क्या बताऊं.' यह भी पढ़ें- पटना: जलजमाव के कारण घर में फंसी शारदा सिन्हा ने फेसबुक के जरिए लगाई मदद की गुहार, रेस्क्यू के बाद बोलीं- मुझे लग रहा था कि मैं डूब जाऊंगी.
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि जलजमाव के कारण राजेंद्र नगर स्थित अपने आवास में तीन दिनों तक फंसी रहीं शारदा सिन्हा को सोमवार को रेस्क्यू किया गया था. शारदा सिन्हा ने रेस्क्यू किए जाने के बाद मीडिया को धन्यवाद दिया था.