बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से हर कोई परेशान है. चहुंओर जमा पानी की वजह से प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) अपने राजेंद्र नगर स्थित आवास में कैद हो गई थीं. उन्होंने सोमवार को फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट लिखकर घर से निकलने के लिए मदद की गुहार लगाई. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) स्थित अपने घर में पानी में फंसी हुई हूं. मदद नहीं मिल पा रही है. एनडीआरएफ (NDRF) की राफ्ट तक भी पहुंचना असंभव है. पानी से गंध आ रही है. काश, भारत (India) में एयरलिफ्ट की सुविधा होती. कोई रास्ता है तो बताएं.'
बहरहाल, फेसबुक पोस्ट के जरिए मदद की गुहार लगाने के बाद शारदा सिन्हा को उनके घर से रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू किए जाने के बाद शारदा सिन्हा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'बहुत ही बुरे हालात हैं. मैंने तो जिंदगी में ये नहीं देखा था कभी भी. सिर्फ देखा था तो घुटने भर पानी आया था 1997 में और उससे पहले 1975 में आया था. मेरे ग्राउंड फ्लोर में छाती से ऊपर पानी भरा हुआ है. मैं इतनी डरी हुई थी कि मुझे लग रहा था कि मैं डूब जाऊंगी इसमें. हालांकि हमलोग फर्स्ट फ्लोर पर थे.' यह भी पढ़ें- पटना में भीषण जलजमाव: 3 दिन से घर में फंसे डिप्टी सीएम सुशील मोदी को किया गया रेस्क्यू, अश्विनी चौबे ने 'हथिया नक्षत्र' को बताया जिम्मेदार.
शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के अलावा एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह अपने घर में भर आए पानी के बारे में बता रही हैं. बता दें कि भारी बारिश के बाद पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी पटना की सड़कें पानी से लबालब हैं.
देखें वीडियो-
राहत की बात है कि सोमवार को अभी तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने हालांकि बारिश के आसार जताए हैं. पटना के कई इलाकों में सड़कों के साथ-साथ घरों और अस्पतालों में पानी घुस गया है. हालात इस कदर है कि सड़कों पर नौका चल रही है. बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में छह से 10 फुट तक पानी जमा है.