Jabalpur Railway Station: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में इमरजेंसी विंडो से घुसने की कोशिश, मना करने पर बाहर खड़े शख्स ने यात्री को जड़े मुक्के, वीडियो वायरल
Credit-(X,@FreePressMP)

जबलपुर, मध्य प्रदेश: महाकुंभ जाने के लिए रोजाना रेलवे स्टेशनों पर हजारों यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. ट्रेनों में घुसने के लिए जगह नहीं है. जिसके कारण मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन से सामने आई है. जहां पर दो लोग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इमरजेंसी विंडो से घुसने का प्रयास करते है और जब अंदर बैठा शख्स इसका विरोध करता है तो बाहर खड़े दोनों लोग अंदर बैठे यात्री से मारपीट करते है और उसे मुक्का मारकर घायल कर देते है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @FreePressMP नाम एक हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है कि अंदर घुसने पर रोकने के कारण ये दोनों शख्स अंदर बैठे यात्री से गालीगलौज करते है और इसके बाद उसपर हाथ उठा देते है.ये भी पढ़े:Buxar News: महाकुंभ जाने की होड़ में बक्सर स्टेशन पर हंगामा, ट्रेन में चढ़ने को लात-घूंसे तक चले; VIDEO

जबलपुर में यात्री के साथ मारपीट

घायल यात्री ने की जीआरपी और आरपीएफ से शिकायत

ये घटना ट्रेन नंबर 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस की है. पैसेंजर S-1 कोच के सीट नंबर 55 में बैठे हुए थे. इसी दौरान दो लोग पहुंचे और इमरजेंसी विंडो से घुसने की कोशिश करने लगे. उन्हें घुसने के लिए मना करने पर दोनों ने अंदर बैठे यात्री के साथ मारपीट की. इस दौरान अंदर बैठे यात्री को मुक्का मारा गया. जिसके कारण अंदर बैठे यात्री की नाक से खून बहने लगा. इसको लेकर यात्री ने जीआरपी और आरपीएफ से शिकायत भी की.

रोजाना हो रही है ऐसी घटनाएं

रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए रोजाना हजारों यात्री पहुंच रहे है. ट्रेन में अंदर घुसने की जगह नहीं है. अंदर बैठे यात्री ट्रेनों का दरवाजा बंद कर देते है. जिसके कारण कई बार बाहर खड़े यात्री आक्रमक होकर खिड़कियों के कांच भी तोड़ डालते है.ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.