महाराष्ट्र के मुद्दे पर सोनिया, राहुल गांधी समेत विपक्ष ने संसद की संयुक बैठक का किया बहिष्कार
सोनिया गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र  सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक बड़ा फैसला सुनाते हुए बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के लिए आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद निर्वाचित सभी विधायकों को पहले शपथ दिलवाई जाएगी. जिसके बाद फ्लोर टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं सरकार की तरफ से संविधान दिवस के खास मौके पर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. जिस बैठक को महाराष्ट्र के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ विपक्ष के नेताओं ने बहिष्कार कर संसद परिसर में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया.

बहिष्कार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. इन नेताओं ने हाथों में बैनर ले रखा था जिस पर 'संकट में संविधान’ लिखा था.