खदान में खुदाई करने वाले दो मजदूरों की किस्मत रातोंरात बदली और बन गए करोड़पति
मोतीलाल ने बताया कि उसने यह खदान 200 रुपये की लीज पर छह महीने के लिए ली थी
नए साल से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) में दो मजदूरों की किस्मत अचानक से बदल गई और दोनों करोड़पति (Crorepati) बन गए. यह दोनों मजदूर हीरे (Diamond) की खदान में काम करते हैं. दो महीने पहले खुदाई का काम करने वाले मोतीलाल और रघुवीर प्रजापति ने जिला प्रशासन से लीज पर खदान लिया था. खुदाई के दौरान इन्हें एक बड़ा हीरा मिला. शुक्रवार को इस हीरे की नीलामी हुई जिसके बदले 2.55 करोड़ रुपये मिले. हीरे की नीलामी के दौरान कई करोड़पति कारोबारियों ने बोली लगाई थी. नीलाम हुआ हीरा 42.9 कैरट का बताया जा रहा है.
इस हीरे को झांसी के राहुल नाम के एक व्यपारी और बीएसपी नेता ने मिलकर खरीदा है. मोतीलाल ने बताया कि उसने यह खदान 200 रुपये की लीज पर छह महीने के लिए ली थी. खुदाई के दौरान मिले हीरे को हमने हीरा खदान अधिकारी कार्यालय में जमा कराया. जिसके बाद इस हीरे की नीलामी कराई गई और फिर यह हीरा 2.55 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. यह भी पढ़ें- नोटबंदी के वक्त BJP MLC ने लिए 5 करोड़, नहीं लौटाया तो नक्सलियों ने चाचा को मारी गोली
अभी नीलामी के दौरान लगाई गई बोली की 20 प्रतिशत धनराशि जमा की गई है और शेष राशि हीरा मिलने के एक महीने के अंदर वे जमा करेंगे. नीलामी के बाद मिली राशि पर मोतीलाल ने कहा कि वे इन पैसों से अपने बच्चों को पढ़ाएंगे और अपने माता-पिता की सेवा करेंगे.