नए साल पर भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में किया सीजफायर का उल्लंघन
सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI)

नए साल के मौके पर भी पाकिस्तान (Pakistan) ने सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) के खरी करमारा इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है. वहीं इससे पहले कुपवाड़ा जिले में 21 दिसंबर को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सैनिकों के सीजफायर उल्लंघन में सेना के दो अधिकारी शहीद हो गए थे. सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि केरन सेक्टर में सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की थी. गोलीबारी में एक जूनियर कमिशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी.

उधर, नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास दो घुसपैठियों को ढेर कर भारतीय सेना ने सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. समझा जाता है कि मारे गए दोनों घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिक थे. सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि सेना ने नौगाम सेक्टर में रविवार को तड़के, सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बैट की कोशिश नाकाम कर दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा के पास घने जंगलों का फायदा उठा कर भारतीय हिस्से में आने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों से कवरिंग फायर के जरिये मदद मिली. यह भी पढ़ें- नए साल पर सरकार का तोहफा: GST दर घटने से आज से सस्ती हो जाएंगी सिनेमा टिकट और टेलीविजन जैसी 23 चीजें

उन्होंने कहा कि एलओसी के पास तैनात सतर्क भारतीय सेना के सैनिकों ने इसे भांप लिया. प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शुरू की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया गया और रात भर यह गोलीबारी चली. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने स्थिति का पता लगाने के लिए घने जंगल में तलाश अभियान चलाया, जिसमें दो संभावित पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की पुष्टि की गई और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.