इमरान खान ने बौखलाहट में लिया एक और फैसला, पाकिस्‍तान ने बंद की भारत की डाक मेल सेवा

जम्मू-कश्मीर ( Jammu-kashmir) से अनुच्छेद 370 ( Article 370) हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान ( Pakistan) बौखलाया हुआ है. चौतरफा नाकामी मिलने के बाद भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान एक और फैसला सामने आया है. दरअसल पाकिस्तान ने भारत के साथ होने वाले पत्र व्यवहार (Postal Services) को रोक दिया है. भारत से आने वाले पत्रों को पाकिस्तान ने पिछले डेढ़ महीने से लेना बंद कर दिया है. पाक के इस फैसले के बाद पत्रों का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण भारतीय डाक विभाग पाक जा रहे सभी पत्रकारों को "ऑन होल्ड" पर रख दिया है. वहीं इस फैसले के बाद न तो पाकिस्तान से कोई पत्र भारत आ रहा है और नहीं कोई पत्र भारत से पाकिस्तान जा पा रहा है.

पाक पीएम इमरान खान (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर ( Jammu-kashmir) से अनुच्छेद 370 ( Article 370) हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान ( Pakistan) बौखलाया हुआ है. चौतरफा नाकामी मिलने के बाद भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान एक और फैसला सामने आया है. दरअसल पाकिस्तान ने भारत के साथ होने वाले पत्र व्यवहार (Postal Services) को रोक दिया है. भारत से आने वाले पत्रों को पाकिस्तान ने पिछले डेढ़ महीने से लेना बंद कर दिया है. पाक के इस फैसले के बाद पत्रों का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण भारतीय डाक विभाग पाक जा रहे सभी पत्रकारों को "ऑन होल्ड" पर रख दिया है. वहीं इस फैसले के बाद न तो पाकिस्तान से कोई पत्र भारत आ रहा है और नहीं कोई पत्र भारत से पाकिस्तान जा पा रहा है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार युद्ध हो चुके हैं लेकिन उस दौरान भी पत्र व्यवहार भी कभी नहीं रुका था.

वहीं पाकिस्तान के इस पैसले के बाद केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने निंदा करते हुए कहा कि, पाक ने बिना सूचना दिए और एक तरफा फैसला लेकर मेल भेजने (postal service from India) पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह फैसला साफ-साफ विश्‍व डाक संघ (World Postal Union's norms) के मानदंडों का उल्लंघन है. , लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है. उन्होने कहा कि पिछले 2 महीनों से पाकिस्तान ने इस सेवा को बंद कर रखा है. अब हमारे अधिकारी कार्रवाई के बारे में विचार कर रहे हैं.

भारत में 28 फॉरेन पोस्‍ट ऑफिसेज (FPO) हैं. इनमें से पाकिस्‍तान से चिट्ठियों का आदान-प्रदान सिर्फ दिल्‍ली और मुंबई वाले FPOs आदान-प्रदान होता है. गौरतलब हो कि पाक और भारत के बीच काफी लंबे समय से खटास का दौर चल रहा है. इससे पहले पाक ने भारत से युद्ध, परमाणु हमला करने की धमकी दे चूका है. वहीं अपना एयर स्पेस बंद कर रखा है.

Share Now

\