नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर (Tangdhar Sector) में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर (Ceasefire violation) का उल्लंघन किये जानें के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने करारा जवाब दिया है. बता दें कि इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके (Pakistan occupied Kashmir) के आंतकी कैंपों को निशाना बनाया है. सेना ने इसके लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया (Indian Deputy High Commissioner Gaurav Ahluwalia) को तलब किया है. बताना चाहते है कि रविवार सुबह पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए तंगधार सेक्टर में फायरिंग की. इस दौरान भारतीय सेना के दो सैनिक शहीद हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तानी इलाके में स्थित आतंकी घुसपैठियों के चार लॉन्च पेड को तबाह कर दिया है. ये सभी लॉन्चिंग पैड नीलम, लीपा वैली इलाके में मौजूद है. सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान (Pakistan) के पांच सैनिक भी शहीद हुए है. यह भी पढ़े-भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, कश्मीर में LOC पर मौजूदा हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने की आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात
पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब-
Pakistan Ministry of Foreign Affairs today summoned Indian Deputy High Commissioner Gaurav Ahluwalia, after Indian army conducted artillery fire on terror launch pads in Pakistan occupied Kashmir (PoK).
— ANI (@ANI) October 20, 2019
दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बड़ा दावा किया है कि भारतीय सेना द्वारा जूरा, शाहकोट और नोमश्री में अचानक हुई गोलीबारी का पाकिस्तान द्वारा जवाब दिए जाने के बाद नौ भारतीय सैनिक मारे गए हैं. हालांकि इस आंकड़े में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते है.
वही इस मामले को लेकर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आर्मी चीफ बिपिन रावत (Indian Army Chief Bipin Rawat) से बातचीत की है और ताजा हालात की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आर्मी चीफ से कहा कि वे लगातार इस मामले की अपडेट देते रहें. यह भी पढ़े-भारतीय सेना ने दिया सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब, PoK में उड़ाए कई आतंकी ठिकाने, कार्रवाई में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बरकरार है. इसी के चलते पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता आ रहा है. जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है.