भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, कश्मीर में LOC पर मौजूदा हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने की आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात
राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ बिपिन रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से केंद्र सरकार (Central Govt) से आर्टिकल 370 हटाए जानें के फैसले के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूरी तरह से तिलमिलाया हुआ है. बॉर्डर पार से पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) की नापाक हरकत जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पाकिस्तान की तरफ से  तंगधार सेक्टर में   सीजफायर का  उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया गया. जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए 4-5 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया. वही इस ऑपरेशन में भारतीय सेना (Indian Army) के दो जवान भी शहीद हुए.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी (Line of Control) पर किये गए सीजफायर मसले को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत से बात की है. यह भी पढ़े-भारतीय सेना ने दिया सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब, PoK में उड़ाए कई आतंकी ठिकाने, कार्रवाई में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात-

रिपोर्ट की मानें तो राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने सेना प्रमुख को लगातार अपडेट देने के लिए कहा है.

बता दें कि भारतीय सेना (Indian Army0 ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आर्टिलरी गन से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (PoK) में मौजूद आतंकी कैपों पर गोले दागे. इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

गौर हो कि कश्मीर मसले का रोना पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने रो रहा है. लेकिन इसका कोई फायदा उसे नहीं मिला है. अभी हाल ही में सर्बिया में पाकिस्तान ने कश्मीर का मसला उठाया था. इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.