नई दिल्ली:- पाकिस्तान भले ही परमाणु हमले की धमकी दे या युद्ध की बात कहे. लेकिन एक बात तो सच है कि पाकिस्तान आज भी भारत की ताकत से थर्राता है. पाकिस्तान के इसी डर खुलासा एक बार फिर से दुनिया के आगे आया है. दरअसल पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) ने बताया कि उस समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) और पाकिस्तान के पीएम खौफ में थे, अगर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को नहीं छोड़ा तो इंडिया हमला कर देगा. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपनी सरकार से साफ कह दिया था कि भारत पाकिस्तान पर हमला करने वाला है.
पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने यह भी बताया कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया. शाह महमूद कुरैशी के पैर कांप रहे थे, उनके माथे पर पसीना था. कुरैशी ने कहा खुदा का वास्ता अब इसको वापस जाने दें क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है. लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं था. यह भी पढ़ें:- दुनिया के सामने फिर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, फ्रांस में पाक का कोई राजदूत नहीं और संसद ने पारित कर दिया वापसी का प्रस्ताव.
पाकिस्तानी नेता क्या कहा देखें VIDEO:-
"India is going attack Pakistan at 9pm if we don't release Abhinandan," foreign minister Qureshi told the opposition leaders.
So was it 9pm PST or IST? 🤔 pic.twitter.com/8f1tkLkypK
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 28, 2020
गौरतलब हो कि, 36 साल के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी विमानों के साथ आसमान में हुई लड़ाई में अपने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान का अत्याधुनिक विमान एफ-16 मार गिराया था. इसके बाद अभिनंदन का मिग 21 फाइटर प्लेन छतिग्रस्त हो गया था. इस दौरान अभिनंदन विमान से सुरक्षित निकल गए थे लेकिन पेराशूट से पाकिस्तानी क्षेत्र में उतरे थे जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था. लेकिन मात्र 60 घंटे के बाद ही पाक को उन्हें रिहा कर वाघा सीमा के जरिए भारत भेजना पड़ा था.