पुलवामा आतंकी हमला: सुरक्षाबलों को फिर निशाना बना सकता है पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, खुफिया विभाग हुआ अलर्ट
आतंकी मसूद अजहर (Photo Credtis Twitter)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) के बाद भारत सरकार लगातार पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई करने को लेकर दबाव बना रहा है. जिस डर से पाकिस्तान कुछ हद तक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लेकिन इस बीच खुफिया विभाग से जो खबर आ रही है. उसके मुताबिक पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बना सकता है.

सूत्रों की माने तो खुफिया विभाग द्वारा 16 और 17 फरवरी को इंटरसेप्ट की गई जैश आतंकियों के बीच की बातचीत से यह खुलासा हुआ है. आतंकियों के इस खुलासे के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो गई है. सुरक्षाबलों आवाजाही के दौरान सुरक्षा कड़ी रखने की बात कही है. हमले को लेकर एजेंसियों ने शंका जाहिर करते हुए कहा है कि यह 'साइकोलॉजिकल ऑपरेशन' भी हो सकता है, लेकिन आतंकियों की साज़िश से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमले के बाद निशाने पर आई कराची बेकरी, ढकना पड़ा दुकान का नाम

बता दें कि पिछले हफ्ते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कायराना हरकत दिखाते हुए पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के पर हमला किया था. जिस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद से पूरा देश पाकिस्तान के विरोध में उतर आया है. भारत सरकर के साथ आम जनता का यही पाकिस्तान की सरकार से मांग है कि वह अपने देश से आतंकवाद खत्म करे नहीं तो इसके लिए उसे बहुत बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है.