पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का सनसनीखेज खुलासा, भारत में जैश की मदद से करवाते थे बम ब्लास्ट
पूर्व पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ( photo credit- twitter )

भारत हमेशा से कहता चला आ रहा है कि पाकिस्तान अपने आस्तीन में आतंकियों को पालन-पोषण करता है. फिर उन्ही आतंकियों को भारत के खिलाफ प्रयोग करता है. वहीं पुलवामा हमले के बाद से भारत लगातार पाक पर दबाव बना रहा है और आतंकियों पर बैन लगाने की मांग कर रहा है. इसी बीच पाक में इमरान की सरकार ने इस्लामिक समूहों पर शिकंजा कसने के क्रम में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा(जेयूडी) और इसकी चैरिटी शाखा फलाह-ए-इंसानियत(एफआईएफ) के कम से कम दो मदरसों और संपत्तियों को जब्त कर लिया. लेकिन इसे महज पाकिस्तान का दिखावा कहा जा रहा है.

वहीं पाक पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी चैनल हम टीवी से बात करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. परवेज मुशर्रफ ने टीवी एंकर के सवाल का जवाब देते हुए बता बैठे कि जैश-ए- मोहम्मद और आईएसआई के बीच गहरा संबंध था. परवेज मुशर्रफ ने बताया कि कैसे भारत में बम ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए आतंकियों की मदद ली जाती थी. आईएसआई की मदद से जैश ने भारत के कई इलाकों में बम धमाके कराए थे. बता दें कि इस इंटरव्यू का वीडियो क्लिप पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि किसी नई बीमारी के कारण मुशर्रफ ‘‘तेजी से कमजोर होते जा रहे हैं’’ और देशद्रोह के मुकदमे का सामना करने के लिए देश वापस नहीं आ सकते. साल 2016 से दुबई में रह रहे मुशर्रफ (75) वर्ष 2007 में संविधान को निलंबित करने को लेकर देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं.