पाकिस्तानी जेट विमानों ने भारत के हवाई क्षेत्र का किया उल्लंघन, भारतीय जेट ने खदेड़ा
फाईटर प्लेन मिराज-2000

पाकिस्तानी जेट विमानों (Pakistan Jets) ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में जेट घुसे लेकिन उन्हें भारतीय विमानों ने तत्काल उन्हें वापस खदेड़ दिया. वहीं, रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन जेट विमानों ने भारतीय साइड वाली कश्मीर में प्रवेश किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी जेट विमानों ने भारतीय सेना के पोस्ट के करीब बम भी गिराए. हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत में लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही कई कमर्शियल फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण लोकसभा चुनाव में होगी देरी? चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारत ने मंगलवार को एयर स्ट्राइक कर के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की इस कार्रवाई में लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए थे.

एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.