Washim: किसान और उनके दो बेटों की बिजली के तारों को छुने से दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही, महाराष्ट्र के वाशिम जिले की घटना से आक्रोश
Electric Shock |Representational Image (Photo Credits: Pixabay)

Washim : खेत में पड़े हुए तारों से एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है. खेत में काम करने के लिए गए दो भाईयों की बिजली के तारों को छूने से मौत हो गई. बच्चों को ढूंढने पहुंचे पिता की भी तारों को छूने से मौत हुई. एक बार फिर महावितरण की लापरवाही के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. ये घटना वाशिम जिले के मंगरुळपीर तहसील के पांगरी महादेव गांव में सामने आई है मृतकों में पिता अशोक पवार, उनका बेटा मारोती पवार और उनके भाई का लड़का दत्ता पवार है.

जानकारी के मुताबिक़ गांव में मानसून शुरू होने की वजह से बुवाई समेत सभी काम शुरू हो चुके है. गांव के मारोती पवार और दत्ता पवार दोनों काम के लिए दुसरे के खेत में गए हुए थे. खेत में जमींन पर बिजली के तार गिरे हुए थे और उनमें करंट था. इन तारों की तरफ दोनों का भी ध्यान नहीं गया और काम करते समय दोनों का स्पर्श बिजली के तारों से हुआ है. ये भी पढ़े :Kolhapur Tragic Death: खेत में काम करते हुए दो भाईयों को लगा बिजली का शॉक, बेटों की अस्थि विसर्जन से पहले ही मां की हुई हार्ट अटैक से मौत, सोलापुर की घटना

जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की किसी को भी जानकारी नहीं थी. लड़के काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो मारोती के पिता अशोक पवार ये बच्चों को ढूंढने के लिए खेत में गए. ढूंढते हुए उनका भी स्पर्श टूटी हुई तारों को हुआ और उनकी भी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने महावितरण को घटना की जानकारी दी. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से परिवार में मातम पसर गया है.

देखने में आया है की पिछले कुछ दिनों में खेत में पड़े हुए बिजली की तारों के कारण कई किसानों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने महावितरण पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बारिश में बिजली के तार टूट जाते है. समय रहते अगर महावितरण तारों ठीक करता तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है.