नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की तबियत सोमवार को बिगड़ गई. इसकी सूचना जेल के अधिकारियों को लगने के बाद वे उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स अस्पताल ( AIIMS) में इलाज के लिए लेकर आये. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है. हालांकि कहा जा रहा है कि चिदंबरम को सबसे पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें एम्स लाया गया. बता दें कि वह आईएनएक्स मीडिया केस में फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड पर हैं और तिहाड़ जेल में बंद है.
खबरों की माने तो पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को गैस संबंधी परेशानी होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल लाय गया. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की. जांच के बाद पाया कि वे ठीक है. इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
#UPDATE P Chidambaram was taken to AIIMS for gastrointestinal health complications. He is now stable and has been discharged. https://t.co/mfO4HXEi3Q
— ANI (@ANI) October 28, 2019
बता दें कि पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई के साथ-साथ ईडी ने भी मनी लांड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था. जो उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई की केस में जमानत मिल चुकी हैं. लेकिन ईडी के मामले में उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है. फिलहाल वे ईडी की हिरासत में हैं और देश की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल में बंद हैं.