नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काबू में है. इसके मद्देनजर भारत एक बार फिर कोविड-19 संकट से जूझ रहे मित्र देशों की तेजी से मदद पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भारत ने बांग्लादेश में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी है, जिस पर 200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) वाले 10 कंटेनर लदे हुए है. जबकि भारत की आईएनएस ऐरावत कोविड-19 राहत सामग्री लेकर इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच चुकी है. कोरोनावैक टीका: इसकी नतीजे उतार-चढ़ाव वाले, लेकिन दुनिया इसकी उपयोगिता की अनदेखी नहीं कर सकती
भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 200 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की खेप 10 कंटेनर रेक में लेकर बांग्लादेश के लिए आज दोपहर रवाना हुई. यह पहला मौका है जब ऑक्सीजन एक्सप्रेस को पड़ोसी देश के लिए परिचालन में लगाया गया है. इसके कल बांग्लादेश के बेनापोल पहुंचने की संभावना है.
बांग्लादेश ने कोविड-19 के व्यापक प्रसार को रोकने के लिए अपने सबसे गंभीर राष्ट्रव्यापी बंद में प्रवेश किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बांग्लादेश में मनाए जाने वाले ईद अल-अधा त्योहार के अवसर पर एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधों में ढील देने के बाद अधिकारियों ने 23 जुलाई से 5 अगस्त तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, देश में अब तक 11,46,564 पुष्टिकारक कोरोनावायरस मामले और 18,851 मौतें हुई हैं.
Indian Railways' Oxygen Express to supply Liquid Medical(LMO) oxygen to Bangladesh:
First time ever, Indian Railways is transporting 200 MT LMO to Bangladesh in 10 containers from Tatanagar to Benapole, Bangladesh.https://t.co/C20TZHhBLF pic.twitter.com/NQWLoJMFy8
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 24, 2021
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा 24 अप्रैल को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले भारतीय राज्यों को राहत देने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू की गई थी. 35000 मीट्रिक टन से अधिक एमएलओ को 15 राज्यों में पहुंचाया गया. लगभग 480 ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया था. भारतीय रेलवे का प्रयास है कि कम से कम समय में जितना संभव हो उतनी एलएमओ पहुंचायी जाए.
Combating Covid, together.
INS Airavat has now reached Indonesia, carrying 300 oxygen concentrators and 100 MT of Liquid Medical Oxygen (LMO). pic.twitter.com/m4W5IGr1ls
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 24, 2021
100 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन और 300 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर इंडोनेशिया पहुंचाया
भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत आज (24 जुलाई) को आवश्यक कोविड-19 राहत सामग्री लेकर इंडोनेशिया के जकार्ता बंदरगाह पर पहुंचा. इंडोनेशिया में चल रही महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए जहाज 100 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन और 300 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यहां लाया है. बता दें कि भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध हैं.