Pending Cases in HC: मुकदमों से परेशान देश! हाईकोर्ट में 30 साल से लंबित हैं 71 हजार से अधिक मामले
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न उच्च न्यायालयों में 71,000 से अधिक मामले विगत 30 वर्षों से ज्यादा समय से लंबित हैं.
नयी दिल्ली, 28 जुलाई: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न उच्च न्यायालयों में 71,000 से अधिक मामले विगत 30 वर्षों से ज्यादा समय से लंबित हैं. विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने यह भी बताया कि निचली अदालतों में 30 साल से अधिक पुराने 1.01 लाख से अधिक मामले लंबित हैं. मेघवाल ने कहा, ‘‘इस साल 24 जुलाई तक उच्च न्यायालयों में 71,204 मामले 30 साल से अधिक समय से लंबित थे. इसी तरह, जिला और अधीनस्थ अदालतों में 1,01,837 मामले 30 वर्षों से अधिक समय से लंबित हैं.’’ Judges in High Courts: पिछले 5 साल में हाई कोर्ट में 604 जजों की नियुक्ति हुई, जिसमें से 458 सामान्य वर्ग से हैं
मंत्री ने 20 जुलाई को संसद के उच्च सदन को बताया था कि देश की विभिन्न अदालतों में लंबित मामले पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं. मेघवाल ने कहा था कि विभिन्न अदालतों - उच्चतम न्यायालय, 25 उच्च न्यायालय और अधीनस्थ अदालतों में 5.02 करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)