Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना ने 23 मिनट में की पाकिस्तान की सुरक्षा चकनाचूर, ऐसे किया टारगेट को ध्वस्त
Representational Image | PTI

Operation Sindoor: भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. भारतीय वायुसेना ने सिर्फ 23 मिनट में पाकिस्तान की एयर डिफेंस को ध्वस्त कर दिया. इस खास मिशन का नाम था ऑपरेशन सिंदूर, जिसे बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. पाकिस्तान के जिन एयरबेस को निशाना बनाया गया, उनमें नूर खान और रहीमयार खान जैसे हाई-वैल्यू टारगेट शामिल थे. यहां मौजूद रडार और मिसाइल सिस्टम को बारीकी से टारगेट कर नष्ट कर दिया गया.

आतंकियों के जख्मों पर पाकिस्तान लगाएगा मुआवजे का मरहम; मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी शहबाज सरकार.

रक्षा मंत्रालय ने कहा, "इस ऑपरेशन में भारत ने अपनी स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भरता का शानदार प्रदर्शन किया. ड्रोन वॉरफेयर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, और एयर डिफेंस इन सभी को एक साथ मिलाकर जिस रणनीति से हमला किया गया, उसने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि सैन्य तकनीक में निर्माता भी है. “हमारे सभी हमले बिना किसी नुकसान के सफल रहे."

'लोइटरिंग म्यूनिशन': दुश्मन के रडार पर सटीक वार

ऑपरेशन सिंदूर की सबसे खास बात थी लोइटरिंग म्यूनिशन का इस्तेमाल. ये ऐसी मिसाइलें होती हैं जो हवा में मंडराते हुए टारगेट को तलाशती हैं और फिर खुद को निशाने पर विस्फोटित कर देती हैं. इन्हीं के जरिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और मिसाइल सिस्टम को चकनाचूर कर दिया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान की रक्षा पंक्ति में भारी सेंध लग गई.

दुश्मन की विदेशी तकनीक भी हुई बेअसर

रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने चीनी PL-15 मिसाइल, तुर्की के “Yiha” ड्रोन, और लॉन्ग रेंज रॉकेट्स जैसी विदेशी तकनीकें तैनात कर रखी थीं. लेकिन भारत की इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमता और आधुनिक डिफेंस नेटवर्क के सामने ये सब नाकाम साबित हुए. "दुश्मन की तकनीक के मलबे मिले, पर भारत की कोई संपत्ति नहीं खोई."

'मेक इन इंडिया' से बना सैन्य शक्ति का नया भारत

ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ आयात पर निर्भर नहीं है. 2023-24 में भारत ने 1.27 लाख करोड़ रुपये की घरेलू रक्षा निर्माण किया. 2024-25 में रक्षा निर्यात ₹23,622 करोड़ तक पहुंच गया, जो 2013-14 के मुकाबले 34 गुना ज्यादा है. यह उपलब्धि बताती है कि 'मेक इन इंडिया' सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक नया सैन्य युग की शुरुआत है.

पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश

23 मिनट के इस ऑपरेशन ने न सिर्फ पाकिस्तान को उसकी सीमा दिखा दी, बल्कि दुनिया को भी यह बताया कि भारत अब सिर्फ रक्षा करता नहीं, बल्कि खतरे को जड़ से खत्म करने की ताकत रखता है.