Saharanpur Shocker: "जन सेवा केंद्र से मिले थे सिर्फ 6900 रुपये", सहारनपुर डकैती मामले में नया मोड़, आरोपी ने वीडियो जारी कर पुलिस मुठभेड़ को बताया फर्जी (Watch Video)

यूपी के सहारनपुर में 21 दिसंबर को हुई जनसेवा केंद्र लूट मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. लूट में शामिल एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस के एनकाउंटर को फर्जी बताया है.

Photo-X/@ManojSh28986262

Saharanpur Shocker: यूपी के सहारनपुर में 21 दिसंबर को हुई जनसेवा केंद्र लूट मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. लूट में शामिल एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस के एनकाउंटर को फर्जी बताया है. इस वीडियो में आरोपी ने दावा किया कि पुलिस ने दो निर्दोष व्यक्तियों, निखिल और इस्तखार का फर्जी एनकाउंटर कर दिया. उसका कहना है कि ये दोनों लूट कांड में शामिल नहीं थे और पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया है.

आरोपी ने वीडियो में कहा कि जनसेवा केंद्र से केवल 6900 रुपये मिले थे, जबकि लूट का दावा डेढ़ लाख रुपये का किया गया था. जनसेवा केंद्र के गल्ले से 700 रुपये के सिक्के और 6200 रुपये के नोट मिले थे, इसके अलावा कुछ फोन छीने गए थे.

ये भी पढें: VIDEO: जन सेवा सेंटर पर पहुंचे 4 बदमाश, देसी पिस्तौल दिखाकर लुट लिए 1.50 लाख रूपए, सहारनपुर में खुलेआम डकैती का वीडियो आया सामने

आरोपी ने वीडियो जारी कर पुलिस मुठभेड़ को बताया फर्जी

लूट में कुल 8 लोग थे शामिल

आरोपी ने इस वीडियो में यह भी बताया कि पुलिस ने निखिल से 23 हजार रुपये बरामद करने का दावा किया, जबकि वह घटना के समय घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर था. लूट में कुल 8 लोग शामिल थे, जिनमें से तीन लोग खैरसाल गांव के थे और बाकी बाहरी थे. उसने यह खुलासा किया कि लूट की योजना बनाने वाले बाहरी युवक थे, जिनके पास हथियार थे. उसने दावा किया कि पुलिस को पहले ही इसके बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

पुलिस की प्रतिक्रिया

इस मामले में एसपी देहात सागर जैन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान 25 हजार का इनामी बदमाश के रूप में की गई है और वीडियो में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में अब काल डिटेल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है.

Share Now

\