Covid-19: दिल्ली पुलिस में एक और सिपाही कोरोना पॉजिटिव, पूरी पुलिस चौकी क्वारंटाइन
दिल्ली पुलिस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Police) में एक और सिपाही कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है. सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरी पुलिस चौकी को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है. पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, "तिलक विहार स्थित डीडीयू डिस्पेंसरी (DDU Dispensary) में 17 अप्रैल को 45 लोगों का सैंपल लिया गया था. इनमें से 18 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इन 18 में दिल्ली पुलिस का सिर्फ एक सिपाही पॉजिटिव मिला. यह सिपाही तिलक विहार पुलिस चौकी पर तैनात था."

सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही उसे दिल्ली पुलिस ने एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही उसके घर जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. हाल के कुछ ही दिनों में राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के मामले बहुत ज्यादा तेजी से बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के लगभग 1900 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 72 तो ठीक हुए हैं और 43 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11​ जिले हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में ढील नहीं दी जा सकती.