VIDEO: 26 जनवरी के मौके पर ग्वालियर के जवान ने दिखाई ताकत, दांतों से खींची 8 कारें, बाहुबली को देख लोग हुए हैरान
ग्वालियर में आज 26 जनवरी के मौके पर एक पुलिस के जवान ने अपने दांतों से 8 कारें खींची, उनकी ये ताकत देखकर लोग भी हैरान रह गए है. उन्होंने ये कारनामा एसएसएफ़ के ग्राउंड पर किया है.
![VIDEO: 26 जनवरी के मौके पर ग्वालियर के जवान ने दिखाई ताकत, दांतों से खींची 8 कारें, बाहुबली को देख लोग हुए हैरान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/1-137016624.jpg)
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में आज 26 जनवरी के मौके पर एक पुलिस के जवान ने अपने दांतों से 8 कारें खींची, उनकी ये ताकत देखकर लोग भी हैरान रह गए है. उन्होंने ये कारनामा एसएसएफ़ के ग्राउंड पर किया है. दातों से कार को खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पुलिस कांस्टेबल को देखकर हैरान हो गए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @BansalNewsMPCG नाम के हैंडल से शेयर किया है.
इन पुलिस कांस्टेबल का नाम सुनील यादव है और वे पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस में कार्यरत है. पिछले कई दिनों से उन्होंने इसकी प्रैक्टिस की है. इससे पहले भी इन्होने अपनी ताकत दिखाई है. बता दें की इससे पहले इन्होने 5 कारों को रस्सी से बांधकर उसके हुक को अपने दांतों में फंसाकर खींचने का कारनामा किया था और अब इन्होने 8 कारों को अपने दांतों से खींचा है.ये भी पढ़े:Gwalior Stunt Video: ग्वालियर में बीच सड़क पर ऑटो चालक ने किया जानलेवा स्टंट, लोगों की जान से खिलवाड़, पुलिस तलाश में जुटी
दांतों से खींची 8 कारें
ताकत को देखकर लोग हुए हैरान
सुनील यादव के इस कारनामे को देखकर लोग हैरान हैं. पहले वह पांच कारों को एक साथ दांत में हुक फंसाकर खींच लेते थे. उनका सपना था कि वह एक साथ अपने दांतों से 8 कार खींचे. उन्होंने अपनी इस कला का प्रदर्शन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी थी, जिसके बाद अब उनका सपना पूरा हुआ है.
सुनील ने पंजाब के स्टंटमैन से सीखे करतब
सुनील यादव की जानकारी के मुताबिक़ पंजाब के एक स्टंटमैन को ऐसा करते यूट्यूब पर देखा था. जिसके बाद उसे देखकर उन्होंने कुछ नया करने के लिए मन बनाया और कुछ अलग हटकर करने का सोचा.
इससे पहले उंगलियों से खींच लिया था ट्रक
कांस्टेबल सुनील यादव ने इससे पहले अपनी एक उंगली से टाटा का 407 ट्रक खींच लिया था.वह अपनी कमर के ऊपर से स्कॉर्पियों तक निकलवा चुके हैं.साथ ही दोनों हाथों के सहारे 14 मोटरसाइकल और दो बुलेट रोक चुके हैं.