भारत में बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैलता है यह वेरिएंट, सावधानी है जरूरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 91 देशों में फैल चुका है. भारत में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यह देश के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है. अब तक 101 केस मिले हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. अग्रवाल ने बताया कि WHO के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से पांव पसार रहा है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है.

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट इसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने लोकसभा में यह बात कही.

पवार ने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मौजूदा सीमित साक्ष्यों के आधार पर ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है. ओमिक्रॉन की क्लीनिकल गंभीरता पर अभी सीमित डाटा ही उपलब्ध है और इसकी गंभीरता को समझने के लिए और अधिक आंकड़ों की आवश्यकता है.’’

इस बीच हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी की ओर से की गई रिसर्च में सामने आया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा स्वरूप के मुकाबले हवा में 70 गुना तेजी से बढ़ता है. रिसर्च में यह सामने आया कि वेरिएंट गंभीर नहीं है, लेकिन यह बहुत अधिक तेजी से फैलता है.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में ही 24 नवंबर को ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले केस की पहचान की गई थी. तब से अब तक दुनियाभर के 91 देशों में इसके मामले मिल चुके हैं. भारत में भी इस वेरिएंट को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है.

नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच देश पर तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है. मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें और वैक्सीन जरूर लगवाएं.