Omicron: महाराष्ट्र में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार, एक दिन में 8 नए केस, देशभर में अब तक 57 मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) के नए वेरिएंट Omicron की रफ्तार डरावनी हो गई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन 8 नए मामले सामने आए. मुंबई वासियों के लिए चिंता और बढ़ गई है क्योकि 8 में से ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 संक्रमित यहीं मिले हैं. नए मामलों के साथ में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है. बता दें कि देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही हैं. Omicron: यूरोप में बिगड़ सकते हैं हालात; बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, भारत में भी तीसरी लहर का खतरा.

महाराष्ट्र में Omicron के 8 नए संक्रमितों में से 7 मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई विरार का है. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल 28 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 9 को नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया 8 नए मामलों में से किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है.

7 मामले मुंबई से 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित 24 से 41 आयु वर्ग में हैं. आठ में से तीन मरीजों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि पांच में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि Omicron से संक्रमित लोगों में से एक ने बेंगलुरु की यात्रा की थी, जबकि अन्य ने नई दिल्ली का दौरा किया था. मिली जानकारी के अनुसार आठ मरीजों में से दो अस्पताल में हैं और छह घरों में आइसोलेशन में हैं.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 684 नए मामले सामने आए, 686 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 24 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना के 6481 सक्रिय मामले हैं.

देश में ओमिक्रॉन के अभी तक 57 मरीज सामने आ चुके हैं. इस बीच केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर कोरोना के नए वेरिएंट को रोकने की कोशिश में लगी है.