कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ने पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दे दी. राज्य में ओमिक्रोन का पहला मामला आया है. सात वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला है. सात वर्षीय बच्चा मुर्शिदाबाद (Murshidabad) का रहने वाला है और हाल ही में अबूधाबी से लौटा है. बच्चे के माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है. Maharashtra: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पर बड़े कार्यक्रमों पर लगी रोक.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया. मुर्शिदाबाद जिले में सात वर्षीय लड़का ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया. अधिकारी ने बताया कि लड़का हाल ही में अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए बंगाल लौटा था. उसका मुर्शिदाबाद जिले के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस
बता दें कि ओमिक्रॉन अब तक भारत के 10 राज्यों में पहुंच चुका है. देश में अब तक 65 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, तेलंगाना में 3, चंडीगढ़ में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 केस सामने आया है.
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron को लेकर दुनियाभर में चिंता है. Omicron के बढ़ते मामलों पर जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) के निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल का कहना है कि कोरोना वायरस का यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है लेकिन अब तक यह बहुत गंभीर बीमारी का कारण नहीं बना है.
Omicron को लेकर WHO ने अपने हाल ही के बयान में कहा, "कोरोना वायरस का Omicron वेरिएंट इतनी तेजी से फैल रहा है, जितना पहले किसी अन्य वेरिएंट में नहीं देखा गया." डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से Omicron को रेकने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है.