एप आधारित टैक्सी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ओला (Ola) को कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, कर्नाटक सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Transport Department) ने छह महीने के लिए ओला का लाइसेंस (License) रद्द कर दिया है. कंपनी को बेंगलुरु में अपनी एप आधारित टैक्सी सेवा तुरंत प्रभाव से बंद करने के लिए कहा गया है. आदेश के मुताबिक, ओला को शहर में छह महीने तक किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन करने से रोका गया है, इसमें कार, ऑटो और बाइक शामिल हैं.
दरअसल, यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ओला ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से बिना इजाजत लिए बेंगलुरु में बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत कर दी थी. ओला कैब्स द्वारा कर्नाटक ऑन डिमांड ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी एग्रीगेटर्स नियम 2016 के तहत अवैध तरीके से बाइक टैक्सी का संचालन करने पर यह कार्रवाई की गई है. कर्नाटक में अभी बाइक टैक्सी अवैध है क्योंकि इसके लिए अभी तक राज्य में कोई पॉलिसी नहीं है. यह भी पढ़ें- Ola-Uber को लगेगा तगड़ा झटका, इस राज्य में कैब की संख्या सीमित करने के लिए प्रस्ताव पेश
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 18 मार्च को ओला को नोटिस जारी कर एप बेस्ड कैब्स को सस्पेंड करने के लिए कहा. ट्रासपोर्ट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी एग्रीगेटर्स रूल्स (2016) का उल्लंघन किया है, इसलिए हमने लाइसेंस कैंसिल करने का फैसला किया है.