मथुरा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में एक विदेशी महिला से कथित दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले के दूसरे आरोपी सिपाही ने यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. मामले में एक अन्य आरोपी सिपाही पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका है.
कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया,‘‘आगरा किला जीआरपी में तैनात धर्मेंद्र गिरि एवं पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) कार्यालय में कार्यरत आकाश पवार के खिलाफ किर्गिस्तान की महिला ने दुष्कर्म एवं ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.’’
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: दलित किशोरी संग दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, साढ़े ग्यारह हजार रुपये का लगा जुर्माना
उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो गए थे. इसकी वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने उनपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही गत सोमवार को आकाश ने और शनिवार को धर्मेंद्र गिरि ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
सिंह के मुताबिक दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.