बारीपदा, 11 जून: ओडिशा के मयूरभंज जिले में जंगली हाथी के हमले में 70 वर्षीय एक महिला की न सिर्फ मौत हुई, बल्कि उनका शव भी नहीं बचा. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. माया मुर्मू बृहस्पतिवार की सुबह रायपाल गांव में एक ट्यूबवेल से पानी भर रही थीं, जब उनके ऊपर दलमा वन्यजीव अभयारण्य से भटक रहे जंगली हाथी ने हमला कर दिया.
रसगोविंदपुर पुलिस थाने के निरीक्षक लोपामुद्रा नायक ने बताया, हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शाम को जब मृतका के परिजन उनका अंतिम संस्कार कर रहे थे तभी हाथी अचानक वहां पहुंचा और शव को चिता से उठा कर ले गया.
हाथी ने फिर से महिला के शव को रौंदा, उठा कर दूर पटक दिया और वहां से भाग गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ घंटों के बाद दोबारा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)