नई दिल्ली, 9 दिसंबर. देश में कई बार आग की घटनाओं में दमकल विभाग के अधिकारी राहत बचाव कार्य के दौरान इसकी चपेट में आ जाते हैं. कई मामलों में तो दमकल कर्मचारी आग के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसी को ध्यान में रखकर ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर स्थित स्वदेशी इंप्रेसा प्राइवेट लिमिटेड (Swadeshi Empresa Pvt Ltd) ने एक खास रोबोटिक मशीन बनाई है. जिसके चलते आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारियों की जान खतरे में नहीं पड़ेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी साझा करते हुए बताया कि ओडिशा के भुवनेश्वर में आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारियों की जान खतरे में न पड़े इसलिए स्वदेशी इंप्रेसा प्राइवेट लिमिटेड ने एक रोबोटिक मशीन बनाई है. इस रोबोटिक पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वदेशी इंप्रेसा प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि इस रोबोटिक मशीन का संचालन 100-150 मीटर की दूरी से वाई-फाई के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है. यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh Fire: बद्दी के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, 1 घायल
ANI का ट्वीट-
#WATCH | ओडिशा, भुवनेश्वर: आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारियों की जान खतरे में न पड़े इसलिए स्वदेशी इंप्रेसा प्राइवेट लिमिटेड ने एक रोबोटिक मशीन बनाई है।
स्वदेशी इंप्रेसा प्राइवेट लिमिटेड ने बताया, "इस रोबोटिक मशीन का संचालन 100-150 मीटर की दूरी से वाई फाई के जरिए किया सकता है।" pic.twitter.com/pjp9GAixIi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2020
चीफ फायर ऑफिसर महेश्वर स्वाईन ने कहा कि आज हमने आग बुझाने वाली इस रोबोटिक मशीन का डेमो देखा. यह रोबोटिक मशीन हमारे मानकों पर खरी नहीं उतरी, हम इसकी कार्यक्षमता से संतुष्ट नहीं है.