ओडिशा: सोशल मीडिया पर एक पुजारी का हैरान कर देनेवाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो खोरधा के बानपुर क्षेत्र में विजयादशमी के अवसर का है. इस वीडियो में पुजारी लोगों के सिर पर पैर रखकर आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क गए और इसे अपमानजनक ही नहीं बल्कि अमानवीय भी कहा. वीडियो में विभिन्न वाहनों के ड्राइवर एक लाइन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और मंदिर का पुजारी लोगों के सिर पर अपना पैर रखकर आशीर्वाद देता हुआ नजर आ रहा है.
पुजारी की पहचान रामचंद्र सामंतराय के रूप में हुई है, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद काफी गुस्से में है और पुजारी की आलोचना कर रहे हैं. इस बारे में जब आशीर्वाद ले रहे लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, पुजारी का उनके सिर पर पैर रखकर आशीर्वाद देने में कोई आपत्ति नहीं है, हमें उन पर विश्वास है. उन्होंने आगे कहा कि, शास्त्रों में ये प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है.
देखें वायरल वीडियो:
#WATCH A temple priest gives blessings to people by putting his foot on their heads on #VijayaDashami (8th October), in Banpur area of Khordha, #Odisha pic.twitter.com/1LxpnnfPqP
— ANI (@ANI) October 10, 2019
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास: पत्नी के शरीर से भूत भगाने के लिए पति ने की चमड़े की बेल्ट से पिटाई, ढोंगी तांत्रिक गिरफ्तार
अंधविश्वास के ऐसे मामले आए दिन देखने और सुनने को मिलते रहते हैं. कुछ दिनों पहले एक तांत्रिक ने एक महिला के शरीर से आत्मा निकालने के लिए उसे बहुत प्रताड़ित किया और उसके साथ मारपीट की, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई.