Puri-Surat Express Train Derailed: संबलपुर के पास हाथी से टकराने के बाद पुरी-सूरत ट्रेन पटरी से उतरी
पुरी-सूरत ट्रेन पटरी से उतरी, (फोट क्रेडिट्स: ANI)

पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (02827) ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के संबलपुर डिवीजन के हातीबारी और मनेस्वर रेलवे स्टेशनों के बीच एक हाथी से टकराने के बाद सोमवार को 2.04 बजे पटरी से उतर गई. हादसे के कारण इंजन की सामने वाली ट्रॉली के सभी पहिए पटरी से उतर गए. एक रेलवे अधिकारी ने कहा, "घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना में एक हाथी मारा गया है. "

सूरत जाने वाली ट्रेन पुरी से रविवार शाम 7.45 बजे रवाना हुई थी. हातीबारी से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन 1.55 बजे रवाना हुई. हाथियों की सावधानी पहले से ही लगाई जाने के बाद भी ईसीओआर बयान के अनुसार, हाथी इंजन से उलझ गया था. संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), प्रदीप कुमार, सभी वरिष्ठ अधिकारी और राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़ें: Gorakhpur-Kolkata Puja Special Train Derailed: बिहार में गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

देखें ट्वीट:

नया इंजन मौके पर पहुंचा और ट्रेन के सभी कोच को हातीबारी स्टेशन वापस ऊपर चढ़ाया गया. ईस्ट कोस्ट रेलवे के बयान के अनुसार हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए थे. ऑन-बोर्ड और लोको पायलट सुरक्षित हैं.