भुवनेश्वर, 14 सितम्बर : ओडिशा (Odisha) में अांगुल और तालचर रोड सिंगल लाइन रेलवे सेक्शन के बीच मंगलवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने बताया कि गेहूं से लदी मालगाड़ी के दस डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पटरी में गड़बड़ी होने के कारण ढेंकनाल-संबलपुर रेल खंड पर ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. अधिकारी ने कहा कि ईसीओआर ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, आठ का मार्ग बदल दिया है और एक को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन को भुवनेश्वर से रद्द कर दिया गया है और पुरी-एलटीटी स्पेशल को पुरी से रद्द कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल
#WATCH ओडिशा: अंगुल और तालचर रोड सिंगल लाइन रेलवे सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ढेंकनाल-संबलपुर रेल खंड में रेल सेवाएं बाधित हुई। (वीडियो सौजन्य: ईस्ट कोस्ट रेलवे) pic.twitter.com/PcNJXN0DB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2021
इस बीच, राउरकेला-पुरी स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर-बलांगीर इंटरसिटी स्पेशल, हटिया-पुरी स्पेशल, पुरी-दुर्ग स्पेशल, राउरकेला-गुनुपुर स्पेशल को दोनों दिशाओं से रद्द कर दिया गया. राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी विशेष ट्रेन राउरकेला और संबलपुर के बीच चलेगी लेकिन संबलपुर और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी.