ओडिशा: स्कूल ड्रेस पहने बिना क्लास पहुंची छात्रा तो टीचर को आया गुस्सा, मासूम के कपड़े उतरवाने के आरोप में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

ओडिशा: गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) में प्रिंसिपल द्वारा 68 छात्राओं के अंडरगार्मेंट (Undergarments) उतरवाए जाने की घटना के बाद ओडिशा (Odisha) के गंजाम जिले (Gunjam District) से एक बेहद हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. बताया जाता है कि एक प्राइवेट स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा (Class 1 Girl Student) बगैर स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform) पहने अपनी क्लास में पहुंच गई, बिना यूनिफॉर्म छात्रा को देख टीचर को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि उसने मासूम के कपड़े ही उतरवा दिए. हालांकि मासूम के कपड़े उतरवाने के आरोप में पुलिस ने टीचर (Teacher) को गिरफ्तार कर लिया है. टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, गंजाम जिले के बेरहामपुर के केसी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली पहली क्लास की एक छात्रा शनिवार को स्कूल ड्रेस नहीं पहनकर आई, जिसके चलते गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को सबक सिखाने के इरादे से उसे लेगिंग्स उतारने के लिए कहा.

स्कूल से घर वापस लौटने के बाद छात्रा ने अपनी आप बीती पिता को बताई, जिसके बाद पिता ने इस घटना की शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से की. हालांकि प्रिंसिपल ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, जिसके बाद छात्रा के पिता ने बैद्यनाथपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: गुजरात: भुज में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के अंडरगार्मेंट उतरवाने का मामला, सीएम विजय रुपाणी ने जारी किए सख्त कार्रवाई के आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने उनसे कहा कि वो कल से स्कूल नहीं जाएगी, क्योंकि क्लास के बाकी बच्चे उसे उस घटना को लेकर चिढ़ाते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं. जब यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया तब स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर को पीड़ित बच्ची और उसके पिता से माफी मांगने के लिए कहा. इसके साथ ही पुलिस के सामने यह लिखित रूप में देने के लिए कहा कि आगे से इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी.

गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) स्थित श्री सहजानंद बालिक संस्थान (Shri Sahjanand Girls’ Institute) में कथित तौर पर 68 छात्राओं के अंडरगार्मेंट (Undergarments) उतरवाने का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि हॉस्टेल वार्डन ने शिकायत की थी कि मासिक धर्म के दौरान लड़कियों ने हॉस्टल की रसोई और कैंपस में मौजूद मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद कॉलेज प्रिंसिपल के निर्देश पर लड़कियां पीरियड्स में हैं या नहीं यह जांचने के लिए छात्राओं के अंडरगार्मेंट उतरवाए गए थे.